उत्तराखंड: सत्येंद्र राणा को नई जिम्मेदारी, बने देहरादून ग्रामीण भाजपा के जिला प्रभारी

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरकाशी के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा को एक बार फिर अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है। राणा को प्रदेश के सांगठनिक जिलों में से एक देहरादून ग्रामीण का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ डॉ. स्वराज विद्वान को भी प्रभारी बनाया गया है। हाल ही में राणा ने उत्तरकाशी ज़िला अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया था।

संघ शाखा से राजनीति तक का सफ़र

ग्राम गुन्दियाट, तहसील पुरोला निवासी सत्येंद्र राणा का जन्म कृषि एवं व्यापार से जुड़े परिवार में हुआ। पिता स्व. श्री रामालाल राणा के संस्कारों से प्रेरित होकर उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में एम.ए. (शिक्षाशास्त्र) और बी.एड की डिग्री हासिल की।

1996 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा से कार्यकर्ता बने। बाल स्वयंसेवक से लेकर गटनायक, गणशिक्षक और मुख्य शिक्षक तक की भूमिका निभाई। 1999 में विद्यार्थी विस्तारक बने और संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

छात्र राजनीति से भाजपा संगठन तक

2005 में डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर छात्र राजनीति में प्रवेश किया। इसके बाद भाजपा संगठन में उनका सफ़र लगातार आगे बढ़ता गया—

2007 – युवा मोर्चा जिला महामंत्री

2010 – युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष

2012 – प्रांतीय परिषद सदस्य, भाजपा उत्तराखंड

2013 – युवा मोर्चा खेल समिति प्रदेश सह संयोजक

2016 – भाजपा जिला महामंत्री (पुरोला)

2018 – भाजपा जिला उपाध्यक्ष (उत्तरकाशी)

2020 – भाजपा जिला महामंत्री (उत्तरकाशी)

2022 – भाजपा जिलाध्यक्ष (उत्तरकाशी)

सहकारिता और पंचायत राजनीति

राजनीति के अलावा राणा ने सहकारिता क्षेत्र में भी योगदान दिया। 2007 में वे रामासिंराई पैक्स के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शारदा असवाल राणा 2014 से 2019 तक पुरोला ब्लॉक प्रमुख रहीं।

प्रवासी कार्यकर्ता की अहम भूमिका

भाजपा ने राणा को उत्तराखंड से बाहर भी कई चुनावी ज़िम्मेदारियाँ दीं—

2017 – हिमाचल विधानसभा चुनाव, रामपुर क्षेत्र प्रवासी प्रभारी

2019 – लोकसभा चुनाव, चांदनी चौक (दिल्ली) आदर्शनगर विधानसभा प्रभारी

2022 – हिमाचल विधानसभा चुनाव, नाहन क्षेत्र प्रवासी प्रभारी

समाजसेवा में सक्रियता

सत्येंद्र राणा राजनीति के साथ-साथ क्षेत्रीय सामाजिक मुद्दों और समितियों में भी लगातार सक्रिय रहे हैं।

The post उत्तराखंड: सत्येंद्र राणा को नई जिम्मेदारी, बने देहरादून ग्रामीण भाजपा के जिला प्रभारी first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *