उत्तराखंड : सेना के जवानों की बस बदरीनाथ हाईवे पर पलटी, बड़ा हादसा टला

चमोली : उत्तराखंड के चमोली ज़िले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सेना के जवानों को लेकर जा रही एक बस बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सोनल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुछ जवानों को हल्की चोटें आईं, जबकि सभी अन्य जवान सुरक्षित बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह सेना की बस जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रही थी। सोनल के समीप अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को खाई की ओर जाने से रोक कर पहाड़ी की दिशा में मोड़ दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस सड़क पर ही पलट गई।

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। चमोली पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मामूली रूप से घायल जवानों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उप-जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

The post उत्तराखंड : सेना के जवानों की बस बदरीनाथ हाईवे पर पलटी, बड़ा हादसा टला first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *