उत्तराखंड : हाथी ने ग्रामीण को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

कोटद्वार के लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में एक हाथी ने ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला। ग्रामीण की मौत के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि इस से पहले भी इस क्षेत्र से लोगों का हाथियों से सामना होने की खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन ग्रामीण की मौत की खबर से सभी सहम गए हैं।

लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के पास एक ग्रामीण को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम ग्रामीण रोशन सिंह (50) दुगड्डा क्षेत्र से पैदल मार्ग से अपने गांव जा रहे थे। लेकिन इस दौरान हाथी ने उन्हें पटक-पटक कर मार डाला। घटना की जानकारी वन विभाग को घटना की अगली सुबह यानी आज मिली।

मिली जानकारी के मुताबिक जब रात हो जाने के बाद भी रोशन सिंह गांव नहीं पहुंचा तो उनकी तलाश शुरू की गई। लेकिन गांव के आस-पास वो कहीं भी नहीं मिले। जिसके बाद शनिवार सुबह फिर से उसकी तलाश की गई तो पैदल मार्ग पर खोह नदी के किनारे उनका शव पड़ा हुआ मिला।

बताया जा हा है कि रोशन सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ शुक्रवार शाम दुगड्डा से करीब पांच किमी नीचे एनएच से जंगल के रास्ते अपने गांव बेणी जमरगड्डी जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार लाया जा रहा है।

The post उत्तराखंड : हाथी ने ग्रामीण को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *