उत्तराखंड: हिस्ट्रीशीटर उवेश ने पुलिस पर झोंका फायर, जवाबी कार्रवाई में को लगी गोली

रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में रविवार देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना सालियर से पनियाला गांव जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई।

गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी सिल्वर बुलेट पर सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस के इशारे पर रुकने के बजाय युवक ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

आरोपी पर 14 से अधिक मुकदमे दर्ज

पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान उवेश पुत्र फुरकान, निवासी पुरानी तहसील रुड़की के रूप में हुई। उवेश गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उस पर एक किशोर का अपहरण कर पिस्टल की दम पर कुकर्म करने का मामला भी दर्ज हुआ था।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। रविवार रात चेकिंग के दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया।

The post उत्तराखंड: हिस्ट्रीशीटर उवेश ने पुलिस पर झोंका फायर, जवाबी कार्रवाई में को लगी गोली first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *