टिहरी: उत्तराखंड में आदमखोर गुलदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन कहीं ना कहीं से गुलदारों के हमलों की खबरें सामने आती ही रहती हैं। इन हमलों में ज्यादातर लोगों की जानें चली जाती हैं। पिछले दिनों टिहरी जिले के घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में तीन बच्चों को मादा गुलदार ने अपना शिकार बनाया था।
आदमखोर मादा गुलदार को वन विभाग की टीम ने देर रात को ढेर कर दिया। इसकी तलाश मेंशूटरों की टीम पिछले एक महीने से थी, जिसे देर रात को भोड़गांव के गदेरे में मार गिराया गया। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया की मादा गुलदार की उम्र लगभग सात साल है।
हिंदाव क्षेत्र में विगत 22 जुलाई, 29 सितम्बर, 19 अक्टूबर को तीन मासूमों को अपना निवाला बना चूका था, जिससे गुलदार मारने को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ था। लोगों में दहशत का माहौल बन गया था, आदमखोर गुलदार ढेर करने के आदेश मिलने के बाद वन विभाग ने शूटरों की टीम क्षेत्र में तैनाती की थी जिसके बाद उसे मार दिया गया।
The post उत्तराखंड : 3 मासूम बच्चों का शिकार करने वाली आदमखोर ढेर, कई दिनों से थी तलाश first appeared on headlinesstory.