उत्तराखंड : 30 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ, इस दिन तय होगी तिथि

देहरादून : विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी, रविवार 2 फरवरी को नरेंद्र नगर राजदरबार में पंचांग गणना के पश्चात तय की जाएगी। इसी के साथ इस वर्ष की उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल से होगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु रविवार, 2 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से नरेंद्र नगर राजदरबार में धार्मिक समारोह आरंभ होगा।

विधिवत पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसी दिन तेल कलश (गाडू घड़ा) यात्रा की तिथि भी निश्चित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए नरेंद्र नगर राजमहल और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

तेल कलश यात्रा की तैयारियां शुरू

30 जनवरी को मंदिर समिति श्री नृसिंह मंदिर, जोशीमठ में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत को तेल कलश (गाडू घड़ा) सौंपेगी। योगबदरी पांडुकेश्वर और श्री नृसिंह मंदिर, जोशीमठ में पूजा-अर्चना के बाद पंचायत के प्रतिनिधि 2 फरवरी को इस कलश को राजमहल को सौंपेंगे। इसके बाद निर्धारित तिथि पर इस कलश में तिलों का तेल भरकर कपाट खुलने के दिन श्री बदरीनाथ धाम ले जाया जाएगा।

समारोह में गणमान्य लोग होंगे शामिल

कपाट खुलने की तिथि तय करने के इस विशेष समारोह में महाराजा मनुजयेंद्र शाह, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राजकुमारी शिरजा शाह, राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट सहित डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी, संतगण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि को होगी घोषित

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि, बुधवार 26 फरवरी को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पंचांग गणना के बाद रावल, धर्माधिकारी और वेदपाठी द्वारा घोषित की जाएगी।

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से

इस वर्ष उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल से होगा। परंपरागत रूप से इस दिन श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि, श्री गंगोत्री मंदिर समिति हिंदू नव वर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की औपचारिक घोषणा करेगी, जबकि श्री यमुनोत्री मंदिर समिति यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने और देव डोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की जानकारी देगी।

इसी के साथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा की तैयारियां भी आरंभ हो जाएंगी। द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि बैशाखी के दिन तय की जाएगी।

चारधाम यात्रा उत्तराखंड की धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक है, जिसमें हर वर्ष लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर भगवान बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं।

 

The post उत्तराखंड : 30 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ, इस दिन तय होगी तिथि first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *