उत्तराखंड: UKSSSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, यहां देखें पूरी डिटेल

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने कुल 14 विज्ञापनों के अंतर्गत आने वाली परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, वन दरोगा पद के लिए लिखित परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी। वहीं सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी एवं अन्य पदों के लिए परीक्षा 17 नवंबर 2025 से होगी। सहायक अध्यापक (LT) की परीक्षा 18 जनवरी 2026 से आयोजित की जाएगी।

वाहन चालक भर्ती परीक्षा 22 फरवरी 2026 से और सहायक लेखाकार की परीक्षा 29 मार्च 2026 से होगी। सामान्य ग्रुप ‘सी’ स्तर की परीक्षा 10 मई 2026 से तथा आईटीआई इंस्ट्रक्टर/डिजाइनर परीक्षा 31 मई 2026 से प्रारंभ होगी।

आयोग के अनुसार, विज्ञान एवं स्नातक स्तर की अहर्ता वाली परीक्षाएं क्रमशः 7 जून और 21 जून 2026 से प्रस्तावित हैं, जबकि टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 30 जून 2026 से होगी।

आयोग ने स्पष्ट किया कि विज्ञापनों के तहत अंतिम चयन हेतु परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रमानुसार कराई जाएंगी, लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों में आवश्यकतानुसार बदलाव भी संभव है।

The post उत्तराखंड: UKSSSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, यहां देखें पूरी डिटेल first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *