January 22, 2026

उमेश कुमार के समर्थन में प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज और पथराव से माहौल गरमाया

0
1738321709_Screenshot_2025-01-31-15-32-35-55_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

हरिद्वार, लक्सर: खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में जुटे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। लक्सर क्षेत्र के गोवर्धनपुर पुलिस चौकी के पास हुए इस घटनाक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर पथराव भी किया, जिससे हालात और बिगड़ गए।

सूत्रों के मुताबिक, उमेश कुमार के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बेरिकेड्स लगाए थे, जिससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हुई। धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ता गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर पथराव शुरू कर दिया, जिससे माहौल और गरम हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया।

घटना के बाद हरिद्वार SP देहात ने बताया, “हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। कुछ जगहों पर पुलिस ने विधायक समर्थकों को बेरिकेड्स पर रोका था, जिसके चलते हल्की कहासुनी हुई। एक जगह धरना प्रदर्शन भी हुआ, लेकिन अब स्थिति सामान्य है। पुलिस पर पथराव की सूचना भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।”

फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *