बड़कोट : नगर निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नगर पालिका परिषद बड़कोट में घमासान मच गया है। यह घमासान फर्जी वोटरों के वोट डाले जाने की आशंका को लेकर है। इस मामले में चुनाव आयोग के एक्शन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी भी एक्शन में आ गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट नंबर वार्ड नंबर 7 चक्कर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की फर्जी वोटिंग नहीं होने दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड नंबर 7 में फर्जी वोटिंग की आशंका नगर पालिका चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने की थी, जिनमें राष्ट्रीय पार्टियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एसपी उत्तरकाशी को वार्ड नंबर 7 में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है।
नगर पालिका परिषद बडकोट के वार्ड नंबर 7 चक्रगांव को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 में पोलिंग बूथ बनाया गया है, जिसमें ग्रामवासियों के अतिरिक्त नगर पालिका परिषद बड़कोट के बाहर के मतदाताओं को सम्मिलित किया गया है। बाहर से मतदान हेतु जाने वाले मतदाताओं को उक्त पोलिंग बूथ पर जाने में खतरा या फर्जी मतदान होने की पूर्ण सम्भावना है।
इस सम्बन्ध में प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं की सुरक्षा/फर्जी मतदान रोके जाने हेतु उक्त पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जाने का उप जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया गया है। इसको देखते हुए आवश्यक पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
The post एक्शन में जिला निर्वाचन अधिकारी, वार्ड नंबर-7 पुलिस बल तैनात करने के निर्देश, नहीं होने दी जाएगी फर्जी वोटिंग first appeared on headlinesstory.