एक महीने में दूसरी बार डाउन हुई IRCTC की साइट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की साइट और ऐप गुरुवार को डाउन हो गई। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर ने भी साइट डाउन होने की रिपोर्ट में उछाल दिखाया है।
IRCTC ने अभी तक इस बड़े आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। IRCTC ऐप खोलने पर ‘unable to perform action due to maintainance activity’ का एरर पॉप-अप दिखाई दे रहा है। वहीं, आईआरसीटीसी साइट पर ‘Sorry!!! Please Try again!!’ का मैसेज आ रहा है।
सोशल मीडिया पर कई यूजर इस आउटेज पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने रेल मंत्री और रेल मंत्री को टैग करके कहा, ‘सुबह 10 बजे IRCTC की साइट क्रैश हो जाती है और जब यह खुलती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक जाते हैं। यह स्कैम नहीं तो क्या है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भारत चांद पर पहुंच गया, लेकिन भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग ऐप क्रैश हुए बिना तत्काल बुकिंग को संभाल नहीं सकता। यह 2024 है, और एक स्टेबल सर्वर रखना कोई रॉकेट साइंस नहीं होना चाहिए!’
IRCTC की साइट इससे पहले 9 दिसंबर को भी एक घंटे के लिए बंद रही थी।
उसकी वजह भी ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने मेंटिनेंस बतया था। आज की समस्या से वे यात्री काफी नाराज हैं, जो तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे। यह ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से छूटने से एक दिन पहले बुक किए जा सकते हैं। एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है और नॉन-एसी क्लास बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *