ढाका। बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित वायुसेना के एयरबेस पर घात लगाकर बड़ा हमला किया गया है। हमले के बाद बांग्लादेश वायुसेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई में जुट गए। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि एक युवक की मौत हो गई है।
हमले के पीछे की वजह
सूत्रों के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर द्वारा समिति पारा के लोगों को वायुसेना क्षेत्र छोड़ने और खुरुशकुल हाउसिंग प्रोजेक्ट में जाने का आदेश दिया गया था। इसी आदेश के विरोध में स्थानीय लोगों के एक समूह ने एयरबेस पर हमला कर दिया। बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने पुष्टि की है कि समिति पारा के कुछ बदमाशों ने हमले को अंजाम दिया। इस दौरान वायुसेना के जवानों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे प्रदर्शनकारियों पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें 25 वर्षीय युवक शिहाब कबीर नाहिद की मौत हो गई।
मौत की पुष्टि
कॉक्स बाजार सदर अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. सबुक्तगीन महमूद शोहेल ने बताया कि मृतक को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट थी। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
बांग्लादेश में बढ़ रही हिंसा
बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले हफ्ते बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता मोहम्मद बाबुल मिया की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उनकी पत्नी के सामने ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया था और उनकी दोनों आंखें फोड़ दी थीं। BNP के वरिष्ठ नेता शम्सुज्जमां दुदु ने आरोप लगाया था कि अंतरिम सरकार के कार्यकाल में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं, जिससे देश में असंतोष बढ़ रहा है।
अंतरिम सरकार पर उठ रहे सवाल
बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को छात्रों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था। इसके तीन दिन बाद, 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की कमान संभाली थी। हालांकि, उनके कार्यकाल में देश लगातार हिंसा की चपेट में है। पहले 48 जिलों में हिंदुओं पर हमले हुए, फिर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा के मामले बढ़े और अब वायुसेना एयरबेस पर हमला हुआ है।