एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इनको मिली जगह

टीम इंडिया ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस बार सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। शुभमन गिल की यह वापसी है, क्योंकि पिछली बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में वह टीम का हिस्सा नहीं थे।

लंबे इंतजार के बाद जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई है और अब वह एशिया कप में नजर आएंगे। चयनकर्ताओं ने इस बार रिंकू सिंह पर भरोसा जताया है, वहीं श्रेयस अय्यर को फिर से टीम से बाहर रखा गया है।

घोषित टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज और चार ऑलराउंडर्स शामिल हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा और संजू सैमसन निभाएंगे। गेंदबाजी विभाग में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर चुने गए हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि अगले साल टी20 विश्व कप होना है और उससे पहले भारतीय टीम करीब 20 टी20 मुकाबले खेलेगी, जिनमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी।

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

The post एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इनको मिली जगह first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *