ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में बौखलाए पाकिस्तान को भारत ने दिया करारा जवाब, चार फाइटर जेट किए ध्वस्त

नई दिल्ल :‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज अब भारत की सीमाओं से बाहर तक सुनाई देने लगी है। बृहस्पतिवार की रात पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने बेहतरीन हवाई सुरक्षा तंत्र और ऑपरेशनल कौशल से हर हमले को नाकाम कर दिया।

रात 8 बजे से 10 बजे के बीच पाकिस्तान ने लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के जरिए जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर जैसे संवेदनशील सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय वायुसेना और थलसेना की तत्परता ने पाकिस्तान की योजना को ध्वस्त कर दिया।

चार पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए

जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के चार फाइटर जेट मार गिराए—इनमें दो अमेरिकी एफ-16 और दो चीन निर्मित जेएफ-17 शामिल हैं। जैसलमेर में दो एफ-16 को नीचे गिराया गया, वहीं अखनूर के पास अन्य दो विमान गिराए गए। इन विमानों के दो पायलटों को भारतीय सैन्य बलों ने जिंदा पकड़ लिया है।

ड्रोन हमलों का जवाब: 50 से अधिक पाक ड्रोन ढेर

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के अलग-अलग सेक्टरों में भारी मात्रा में ड्रोन भेजे गए। जवाब में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने उधमपुर, सांबा, नगरोटा, अखनूर और पठानकोट में 50 से अधिक ड्रोन को मार गिराया। इसके लिए L-70, Zu-23 मिमी गन, शिल्का सिस्टम और एडवांस काउंटर-UAS टैक्नोलॉजी का उपयोग किया गया।

नागरिकों को भी बनाया गया निशाना

पाकिस्तानी हमले की बर्बरता इस हद तक पहुंच गई कि जम्मू में नागरिक कारों पर भी गोलीबारी की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रातभर गोलियों की आवाजें और धमाके सुनाई दिए। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद, बगलिहार बांध के गेट खोले

स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार और शनिवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे किसी आपात स्थिति में पानी का बहाव नियंत्रित किया जा सके।

PSL के मैच UAE स्थानांतरित, विदेशी खिलाड़ी डरे

सैन्य तनाव का असर पाकिस्तान के क्रिकेट पर भी पड़ा है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैचों को अब यूएई में करवाने का फैसला किया गया है। विदेशी खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के चलते पाकिस्तान छोड़कर अपने-अपने देशों की ओर रवाना हो रहे हैं।

DPRO का अलर्ट: घरों में रहें, खिड़कियां बंद रखें

अमृतसर DPRO ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें, खिड़कियों से दूर रहें, लाइट बंद रखें और परदे खींच लें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

विशेष ट्रेन से लोगों को निकालने की योजना

जम्मू से दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन 04612 को शुक्रवार सुबह 10:45 बजे रवाना किया जाएगा, जिसमें पठानकोट में भी ठहराव होगा।

राजनाथ सिंह की हाई-लेवल मीटिंग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न हालातों की समीक्षा करेंगे। इस मीटिंग में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे।

अमेरिका का बयान: हम युद्ध में शामिल नहीं होंगे

भारत-पाक टकराव पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने साफ किया कि अमेरिका इस युद्ध में शामिल नहीं होगा। हालांकि उन्होंने परमाणु युद्ध की आशंका पर चिंता जताई और दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की।

The post ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में बौखलाए पाकिस्तान को भारत ने दिया करारा जवाब, चार फाइटर जेट किए ध्वस्त first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *