कांग्रेस का बड़ा कदम, निकाय चुनाव के लिए इन बड़े नेताओं को बनाया प्रभारी

देहरादून : कांग्रेस निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पार्टी ने मास्टर स्ट्रोक खेलकर अपने बड़े नेताओं को जिलों का प्रभारी नियुक्त किया है। ऐसा पहली बार है, जब कांग्रेस ने सीनियर लीडर्स को मैदान में उतारा है। उत्तराखण्ड प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनाव संचालन हेतु प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

इनको सौंपा प्रभार

देहरादून में पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, हरिद्वार में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, उत्तरकाशी में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, चमोली में विधायक मदन सिंह बिष्ट, टिहरी में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पौड़ी में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पिथौरागढ़ प्रदेश महामंत्री भागीरथ भट्ट, चम्पावत में पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल, अल्मोडा में विधायक हरीश धामी, बागेश्वर पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नैनीताल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल एवं उद्यमसिंह नगर मे पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी प्रभारीगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रभार वाले जनपदों में निकाय चुनावों की तैयारी एवं चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु जनपद के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर अपनी आख्या प्रदेश कार्यालय को देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *