नई दिल्ली : आज 26 जुलाई को पूरा देश ‘कारगिल विजय दिवस’ मना रहा है। यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता और मातृभूमि के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान की गौरवगाथा का प्रतीक है। वर्ष 1999 में पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब भारतीय सेना ने जिस दृढ़ संकल्प और पराक्रम से दिया, उसी की स्मृति में हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। 84 दिनों तक चले इस संघर्ष में भारत ने विजय पताका फहराई और कई जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत देश की शीर्ष हस्तियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को देश के लिए अमूल्य बताया।
The post कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को नमन: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि first appeared on headlinesstory.