कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार के बड़े फैसले, रोजगार योजना, खेल नीति, R&D फंड समेत कई फैसलों पर मुहर
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देश के विकास को रफ्तार देने वाले कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार ने रोजगार, खेल, अनुसंधान और बुनियादी ढांचे से जुड़े बड़े निर्णय लिए हैं। रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI) के तहत अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ नौकरियों के सृजन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार ने 99,446 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। योजना का मकसद संगठित क्षेत्र में रोजगार को प्रोत्साहित करना, सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना और देश की कार्यबल क्षमता को बढ़ाना है।
The post कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार के बड़े फैसले, रोजगार योजना, खेल नीति, R&D फंड समेत कई फैसलों पर मुहर first appeared on headlinesstory.
