देहरादून। उत्तराखंड की महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी वाले गीत को लेकर लोकगायक पवन सेमवाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक महिला की शिकायत पर देहरादून के पटेलनगर थाने में सेमवाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पवन सेमवाल को पूछताछ के लिए दिल्ली के कल्याणपुरी थाने से हिरासत में लेकर देहरादून लाया, जहां पूछताछ के बाद उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई 2025 को पवन सेमवाल द्वारा एक यूट्यूब चैनल पर अपनी फेसबुक आईडी से एक गीत दोबारा प्रसारित किया गया, जिसमें उत्तराखंड की महिलाओं व बेटियों को लेकर कथित रूप से अभद्र और लज्जा भंग करने वाली टिप्पणियां की गईं। इस गीत को पहले भी विवाद के बाद हटा दिया गया था, लेकिन दोबारा पोस्ट करने पर एक महिला ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी।
शिकायत के आधार पर पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा संख्या 369/25 दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 353(1)(b), 79 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में नियमानुसार बुलाया, और वहां से आवश्यक पूछताछ के लिए उन्हें देहरादून लाया गया। पूछताछ के बाद उन्हें BNSS की धारा 35(a) के तहत नोटिस तामील कराकर थाने से छोड़ दिया गया।
साथ ही, उन्हें भविष्य में जांच में सहयोग करने की कानूनी हिदायत भी दी गई है। यह मामला सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में है, जहां समर्थक और विरोधी दोनों पक्षों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।