January 22, 2026

गुलदार का कहर: सत्यखाल क्षेत्र में व्यक्ति पर हमला, मौत, इलाके में दहशत

0
guldar-attack.jpg

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के सत्यखाल क्षेत्र में सुबह-सुबह एक गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वह सुबह करीब साढ़े सात बजे दूध देने के लिए पौड़ी की ओर आ रहा था, जब घात लगाए बैठे गुलदार ने झाड़ियों से निकलकर उस पर धावा बोल दिया। हमले में व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है, और ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

घटना की पूरी जानकारी

घटना सत्यखाल क्षेत्र के एक सुनसान रास्ते पर हुई, जहां जंगल और खेतों की सीमा है। मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार वह नजदीकी गांव का निवासी था। हमले के दौरान चीख-पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार जंगल में भाग चुका था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। विभाग ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने और क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) तैनात करने का फैसला लिया है।

गुलदार हमलों का हॉटस्पॉट

पौड़ी गढ़वाल जिला मानव-वन्यजीव संघर्ष का प्रमुख केंद्र बन चुका है। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में उत्तराखंड में गुलदारों ने 137 लोगों पर हमला किया, जिनमें से 15 की मौत हो गई। पौड़ी जिले में ही सैकड़ों हमले दर्ज हो चुके हैं, खासकर सतपुली, चोबट्टाखाल और लैंसडाउन जैसे क्षेत्रों में। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में आग लगने, शिकार की कमी और मानव बस्तियों का जंगलों में घुसना इसके प्रमुख कारण हैं।

The post गुलदार का कहर: सत्यखाल क्षेत्र में व्यक्ति पर हमला, मौत, इलाके में दहशत first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *