गैर बनाल में होगा ‘भादों कु थौलू’ का भव्य आयोजन, लोक गायक अज्जू तोमर सहित कई कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

बड़कोट : उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक के प्रसिद्ध गैर बनाल में 3 सितंबर (18 भाद्रपद) को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मुलुकपति राजा रघुनाथ के मंदिर परिसर में बनाल में युवा संगठन बनाल के की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

यह सालाना भाद्रपद मेला महोत्सव (भादों कु थौलु) दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस दौरान, उत्तराखंड के लोक गायक अज्जु तोमर, विनोद चौहान और सुनील बेसारी समेत रवांई, जौनपुर और जौनसार के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

यह कार्यक्रम धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम होगा, जहां पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल-दमाऊ और रणसिंघा की थाप पर तान्दी, रासो और हारुल जैसे पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय मेल-मिलाप का बड़ा माध्यम बनेगा, बल्कि 65-70 गांवों की आस्था का प्रतीक भी है।

क्षेत्र का पारंपरिक भाद्र पद मेला इस वर्ष भी पूरे उत्साह और आस्था के साथ होगा। युवा संगठन बनाल तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। संगठन ने मेले को स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़कर जीवित रखने का संकल्प लिया है।

संगठन ने समस्त क्षेत्रवासियों, बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं से सहयोग और मार्गदर्शन की अपील की है। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन में छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं, लेकिन समाज से अपेक्षा है कि आलोचना के बजाय सभी उनका मार्गदर्शन करें।

युवा संगठन ने महाराज रघुनाथ जी को नमन करते हुए प्रार्थना की है कि 3 सितंबर को मेले के अवसर पर मौसम साफ रहे और सभी रास्ते सुगम हों, ताकि श्रद्धालु और ग्रामीण बिना किसी कठिनाई के मेले में शामिल हो सकें।

इस कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य सुखदेव रावत, सम्मी बौरियान, पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रोहित अन्य वर्तमान और पूर्व प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

The post गैर बनाल में होगा ‘भादों कु थौलू’ का भव्य आयोजन, लोक गायक अज्जू तोमर सहित कई कलाकार देंगे प्रस्तुतियां first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *