घर में भीषण विस्फोट, 12 से अधिक घायल, आतिशबाजी के अवैध कारोबार पर सवाल

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर इलाके में बुधवार तड़के एक घर में हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। कोतवाली से महज 500 मीटर दूर मियागंज बाजार के बगियागांव चौराहे पर नजीर के घर में सुबह करीब 4:40 बजे हुए इस धमाके में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना भयंकर था कि नजीर के घर की छत उड़ गई और पड़ोसी मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की तेज आवाज से लोग नींद से जागकर घरों से बाहर निकल आए। नजीर के घर से बार-बार छोटे-छोटे धमाकों की आवाजें आती रहीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। 108 और 102 की चार एम्बुलेंस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। कुछ गंभीर रूप से घायल मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

नजीर के बेटे यासीन ने बताया कि घायलों में उनके पिता नजीर (65), मां जमातुल निशा (62), भाई नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20), और पड़ोसी अब्दुल हमीद के परिवार के फैजान (8), कैफ (22) सहित अन्य लोग शामिल हैं। धमाके की तीव्रता से नजीर का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और पड़ोसी अब्दुल हमीद के मकान की दीवारें भी दरक गईं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नजीर पहले शादी-ब्याह में आतिशबाजी (गोला बनाने) का काम करता था, लेकिन उसका लाइसेंस पहले ही निरस्त हो चुका था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नजीर के घर में अवैध रूप से आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि विस्फोट की वजह का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते की मदद ली जा रही है।

जयसिंहपुर के थाना प्रभारी ने कहा, “घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह आतिशबाजी के सामान से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” जिला प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

The post घर में भीषण विस्फोट, 12 से अधिक घायल, आतिशबाजी के अवैध कारोबार पर सवाल first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *