रुद्रप्रयाग । चंद्रग्रहण के चलते श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ सहित बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) के सभी मंदिर रविवार, 7 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट से दर्शनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
मंदिरों को यह फैसला चंद्रग्रहण के सूतक काल के कारण लिया गया है, जो ग्रहण से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि ग्रहण समाप्त होने के बाद 8 सितंबर को सुबह मंदिरों का शुद्धिकरण किया जाएगा, जिसके बाद ही मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
यह निर्णय धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप लिया गया है, जिसके अनुसार सूतक काल और ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद रखे जाते हैं। श्रद्धालु अब 8 सितंबर को ही मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे।
The post चंद्रग्रहण सूतक के चलते बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद first appeared on headlinesstory.