चारों धामों में होगी ITBP-NDRF की तैनाती, केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम धामी से फोन पर की बात

देहरादून/रुद्रप्रयाग। बारिश की मार और पहाड़ों से गिरते बोल्डरों के बीच चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर राज्य के हालात की जानकारी ली और राहत एजेंसियों की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए।

गृहमंत्री शाह ने एनडीआरएफ और आईटीबीपी जैसी केंद्रीय राहत एजेंसियों को अलर्ट मोड में रखने को कहा है ताकि यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा बाधित न हो, इसके लिए केंद्र हरसंभव सहायता देने को तैयार है। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य सरकार भी चौबीसों घंटे हालात पर नजर बनाए हुए है।

गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर बोल्डर गिरने से यात्रा तीन घंटे रही ठप

गुरुवार को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छौड़ी गदेरे के पास पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर गिरने से यात्रा बाधित हो गई। करीब तीन घंटे तक यात्रियों को गौरीकुंड, भीमबली और जंगलचट्टी में ही रोक दिया गया। पूर्वाह्न 11 बजे के बाद मार्ग साफ होने पर यात्रा दोबारा शुरू हो सकी।

राज्य भर में बिगड़े हालात, कई हाईवे बंद

बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य के कई प्रमुख मार्ग बाधित हो गए हैं। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली जिले के उमट्टा क्षेत्र में भूस्खलन से दो घंटे यातायात ठप रहा। यमुनोत्री हाईवे पिछले छह दिनों से बंद पड़ा है। गंगोत्री हाईवे का भटवाड़ी के पपड़गाड क्षेत्र में 25 मीटर हिस्सा धंस गया, जिससे आठ घंटे तक आवाजाही बंद रही।

मौसम विभाग का अलर्ट: भारी बारिश से राहत नहीं

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल तथा चमोली में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक लगातार तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

The post चारों धामों में होगी ITBP-NDRF की तैनाती, केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम धामी से फोन पर की बात first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *