January 24, 2026

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर CBI की छापेमारी, इन मामलों की हो रही जांच

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर बुधवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमारी की। सीबीआई की यह कार्रवाई शराब घोटाले और महादेव सट्टा मामले से जुड़ी बताई जा रही है। जांच के दौरान उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ईडी के बाद अब सीबीआई की जांच

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था। 2161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच जारी है। ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, और आज भी संभावित प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

महादेव सट्टा मामले में दबिश, कई अधिकारियों के घर भी छापे

सीबीआई ने सिर्फ भूपेश बघेल ही नहीं, बल्कि कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। भिलाई के पदुम नगर और सेक्टर-9 स्थित आवासों पर पुलिस अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, दुर्ग के पूर्व एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, और पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के घरों पर भी दबिश दी गई है।

क्या हैं आरोप?

सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों के महादेव सट्टा मामले से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं। इसमें भारी मात्रा में कैश लेनदेन की बात सामने आई थी। आरोप है कि दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव को प्रतिमाह 10 लाख रुपये और एक अन्य एसपी को हर महीने 75 लाख रुपये दिए जाते थे।

जांच जारी, सियासी हलचल तेज

सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है, जबकि भाजपा ने जांच को भ्रष्टाचार के खिलाफ जरूरी कदम करार दिया है। फिलहाल, सीबीआई की टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आगे की कार्रवाई तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed