देहरादून: मशहूर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को दूसरी बार IIFA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि के बाद, उनके गृह नगर देहरादून में उनके स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है।
13 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे, जुबिन नौटियाल जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां स्थानीय लोग गर्मजोशी से उनका स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन जॉनसार बाबर पौणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच द्वारा किया जा रहा है।
जुबिन नौटियाल, जिन्होंने अपने सुरों से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया है, लगातार अपनी गायकी से बॉलीवुड और संगीत जगत में धूम मचा रहे हैं। इस सम्मान से उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
📞 9837052076, 8077931329, 7055456448, 7055570212