ट्रिपल मर्डर से सनसनी, किसान नेता, पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या
freelancerreporter April 8, 2025 0उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह हुए एक दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। यह वारदात हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास हुई, जहां बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
इस हमले के पीछे गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके साथियों का नाम सामने आ रहा है, जिन पर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है। वारदात की सूचना मिलते ही हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक पप्पू सिंह की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को उठाने से रोक दिया और मांग की कि जब तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे शवों को नहीं उठाने देंगे। मौके पर भारी भीड़ जमा है और तनाव का माहौल बना हुआ है।
