नई दिल्ली। इस साल फरवरी की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। बीते तीन दिनों से दिल्ली का अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे हर नया दिन सीजन का सबसे गर्म दिन बनता जा रहा है। मंगलवार को भी यही सिलसिला जारी रहा, और अनुमान है कि महीने के उत्तरार्ध में तापमान और बढ़ सकता है।
मंगलवार को तापमान सामान्य से अधिक
मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा था। हवा में नमी का स्तर 97 से 30 फीसदी के बीच रहा। पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे यह दिल्ली का सबसे गर्म क्षेत्र बना।
आज सुबह स्मॉग और धुंध
मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में स्मॉग और हल्की धुंध देखने को मिला। हालांकि, दिनभर आसमान साफ रहेगा और 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी भी खराब
मंगलवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 293 दर्ज किया गया, जो सोमवार को 271 था। यानी 24 घंटों में AQI में 22 अंकों की वृद्धि हुई है। एनसीआर के अन्य शहरों की वायु गुणवत्ता भी मध्यम से खराब श्रेणी में बनी हुई है और फिलहाल इसमें सुधार की उम्मीद नहीं है।