हिमालयी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है। मौसम विभाग ने 11 से 13 जनवरी की बीच बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में ठिठुरन अभी और बढ़ सकती है। पश्चिम विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के संपर्क में आने से 10-12 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट भी आ सकती है। वहीं, पंजाब में अगले तीन दिन धुंध को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान कड़ाके की ठंड महसूस की गई।
The post ठिठुरने के लिए रहें तैयार : होगी बारिश-बर्फबारी, पहाड़ से मैदान तक सर्दी का सितम first appeared on headlinesstory.