थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित परिवारों को मिली 5-5 लाख की सहायता राशि

थराली (चमोली)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कुलसारी राहत शिविर सहित विभिन्न स्थानों पर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित हो रहे हैं और इनमें किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”

सीएम ने कुलसारी राहत शिविर का निरीक्षण कर प्रभावितों से व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। इस दौरान उन्होंने आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों और मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की तत्काल सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए। साथ ही बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

जिला प्रशासन की तैयारियां

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रभावितों को सुरक्षित शिविरों में रखा गया है। राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में 12, प्राथमिक विद्यालय चेपड़ो में 36 और थराली अपर बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 20 लोगों को ठहराया गया है। सभी को भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डीएम ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों को सुचारू कर दिया गया है, वहीं जल्द ही विद्युत आपूर्ति और पेयजल लाइनों की मरम्मत कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों में मलवा हटाने और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के आकलन का कार्य जारी है।

The post थराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित परिवारों को मिली 5-5 लाख की सहायता राशि first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *