दर्दनाक हादसा: कार पर पलटा ट्रेलर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। राख से लदा एक भारी ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक और कार के बीच ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ गया।

ट्रक के नीचे दबी कार

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना करणी माता मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पुल पर हुई। कार बीकानेर से नोखा जा रही थी, जबकि ट्रेलर नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा था। अचानक ट्रक का नियंत्रण बिगड़ा और वह सीधे कार पर जा गिरा, जिससे कार पूरी तरह दब गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। कार के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए तीन जेसीबी मशीनों की मदद ली गई। लेकिन जब तक राहत कार्य पूरा हुआ, तब तक कार में फंसे सभी छह लोगों की मौत हो चुकी थी।

एक ही परिवार के थे सभी मृतक

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई:

  • अशोक (45) पुत्र जगन्नाथ
  • मूलचंद (45) पुत्र गंगाराम
  • पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम
  • श्यामसुंदर (60) पुत्र चेतनराम
  • द्वारकाप्रसाद (45) पुत्र चेतनराम
  • करणीराम (50) पुत्र मोहनराम

एएसआई चरणसिंह ने बताया कि मृतकों में से मूलचंद और पप्पूराम सगे भाई थे, जबकि श्यामसुंदर और द्वारकाप्रसाद भी आपस में भाई थे।

समारोह से लौट रहा था परिवार

हादसे का शिकार हुआ परिवार बीकानेर में एक समारोह में शामिल होकर नोखा लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आईजी और एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *