दिल्ली विधानसभा : सदन में अकेले बैठे अमानतुल्लाह, बाकी AAP विधायकों की नो एंट्री पर बवाल

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सियासी घमासान का गवाह बन गया, जब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस बीच, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान सदन में अकेले बैठे नजर आए, जबकि उनकी पार्टी के बाकी नेता बाहर धरने पर बैठ गए।

अमानतुल्लाह को मिली छूट

विधानसभा परिसर के बाहर AAP के विधायक प्रदर्शन करते रहे, आरोप लगाते हुए कि उन्हें सदन में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा। विपक्ष के नेता आतिशी ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया और सोशल मीडिया पर लिखा, “देश के इतिहास में पहली बार चुने हुए विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका गया। पुलिस कोई आदेश नहीं दिखा रही। ये भाजपा की तानाशाही है।”

हालांकि, अमानतुल्लाह खान को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने दिया गया, क्योंकि एलजी के अभिभाषण के दिन वे अनुपस्थित थे और निलंबन के दायरे में नहीं आए।

शीशमहल घोटाले की जांच की मांग

सत्र के दौरान भाजपा नेताओं ने CAG रिपोर्ट के हवाले से AAP सरकार पर तीखे हमले किए। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि “2000 करोड़ रुपये के घोटाले पर चर्चा होगी और शीशमहल की भी जांच कराई जाएगी।”

भाजपा नेता विजय गोयल ने भी AAP पर आरोप लगाते हुए कहा, “AAP सरकार CAG रिपोर्ट में सामने आए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सदन में हंगामा कर रही है।”

नाम बदलने की राजनीति भी गरमाई

विधानसभा में नाम बदलने के मुद्दे भी उठे। भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम “नाहरगढ़” करने की मांग रखी, जबकि विधायक अनिल शर्मा ने “मोहम्मदपुर” का नाम “माधवपुरम” करने का प्रस्ताव सदन में रखने की बात कही।

“लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन” – AAP

विधानसभा में प्रवेश न मिलने पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विरोध जताते हुए कहा, “आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा में प्रवेश से रोका जाए। यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है।”

“जनता के मुद्दों से भाग रही है AAP”

भाजपा ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सदन में चर्चा से बचने के लिए यह हंगामा कर रही है। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “AAP को अब समझ जाना चाहिए कि दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा करनी होगी और सदन की गरिमा बनाए रखनी होगी।”

विधानसभा की कार्यवाही जारी

सभी हंगामे के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी सरकार को प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई। हालांकि, AAP विधायकों को लेकर जारी गतिरोध ने दिल्ली की राजनीति को और गरमा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *