January 22, 2026

‘धुरंधर’ की धुआंधार दस्तक: रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग, कई पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड धराशायी

0
1765001954_dhurandhr-ranveer-singh-.jpg

नई दिल्ली। रणवीर सिंह की नवीनतम रिलीज़ धुरंधर ने शुक्रवार, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया कि पुराने रिकॉर्ड ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन-ड्रामा फिल्म पहले ही दिन लगभग ₹27 करोड़ के कलेक्शन के साथ रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से एक समान प्रशंसा मिली है, जिससे पहले ही दिन रिलीज़ का माहौल किसी त्योहार जैसी रौनक में बदल गया।

फिल्म ने ओपनिंग-डे पर उन फिल्मों को भी पछाड़ दिया है जिन्हें रणवीर की सबसे सफल परियोजनाओं में गिना जाता है। पद्मावत (₹24 करोड़), सिंबा (₹20.72 करोड़), गली बॉय (₹19.40 करोड़) और गुंडे (₹16.12 करोड़) जैसी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन अब धुरंधर के पीछे छूट गए हैं। व्यापार विश्लेषकों के अनुसार, इतनी मजबूत शुरुआत इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो सकती है।

मल्टीप्लेक्स चेन से लेकर सिंगल स्क्रीन तक दर्शकों में उत्साह देखने को मिला। कई शो हाउसफुल रहे और एडवांस बुकिंग की रफ्तार ने भी फिल्म की शुरुआती कमाई में अहम भूमिका निभाई। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि रणवीर सिंह की जोरदार स्क्रीन-प्रेज़ेंस और आदित्य धर की तेज़-तर्रार निर्देशन शैली ने धुरंधर को एक बड़े पैमाने की मनोरंजक प्रस्तुति बना दिया है।

हालांकि, आगे का खेल अभी बाकी है। पहला दिन तो रोशन रहा, मगर वास्तविक परीक्षा वीकेंड और अगले हफ्ते के रुझानों पर निर्भर करेगी। बॉक्स ऑफिस की चाल भी मौसम की तरह है—कभी धूप, कभी बादल। लेकिन इस वक्त धुरंधर साफ-साफ आसमान में उड़ता हुआ बाज प्रतीत हो रहा है।

रणवीर सिंह के लिए यह फिल्म सिर्फ एक और रिलीज़ नहीं, बल्कि करियर के नए मोड़ की तरह देखी जा रही है। फिल्म की शुरुआती सफलता ने उद्योग में उम्मीदें जगा दी हैं कि धुरंधर आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *