January 22, 2026

‘धुरंधर’ को मिली क्लीन चिट, ये थी आपत्तियां

0
dhurandhr-ranveer-singh-.jpg

मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर बहुप्रतीक्षित स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चल रहा कानूनी विवाद फिलहाल खत्म हो गया है। दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म की दोबारा जांच की और अशोक चक्र विजेता स्वर्गीय मेजर मोहित शर्मा के परिवार की सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ‘धुरंधर’ पूरी तरह से एक काल्पनिक (फिक्शनल) कहानी है और इसका दिवंगत मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी, उनकी सर्विस, बलिदान या किसी भी व्यक्तिगत अनुभव से कोई सीधा या परोक्ष संबंध नहीं है।

कोर्ट के सवाल का सीधा जवाब दिया CBFC ने

दिल्ली हाईकोर्ट ने 1 दिसंबर 2025 को दिए अपने आदेश में CBFC को निर्देश दिया था कि वह यह जांच करे कि क्या फिल्म किसी भी रूप में मेजर मोहित शर्मा के जीवन से प्रेरित है या उनसे मिलती-जुलती है। नए रिव्यू में बोर्ड ने साफ कहा:

  • फिल्म में दिखाया गया किरदार और घटनाएं पूरी तरह काल्पनिक हैं.
  • मेजर शर्मा या किसी भी वास्तविक व्यक्ति (जीवित या दिवंगत) से कोई बायोग्राफिकल या फैक्चुअल कनेक्शन नहीं.
  • फिल्म की शुरुआत में ही मजबूत डिस्क्लेमर दिया गया है जिसमें साफ लिखा है कि सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं और इनका किसी भी वास्तविक व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है.

पहले ही हो चुकी थी जांच

CBFC के आंतरिक दस्तावेज के मुताबिक, एग्जामिनिंग कमिटी ने 28 नवंबर 2025 को ही फिल्म देख ली थी और कुछ जरूरी बदलावों के बाद इसे ‘A’ (एडल्ट) सर्टिफिकेट देने लायक पाया था। परिवार की आपत्ति के बाद हुई यह दूसरी जांच थी, जिसमें भी कोई गंभीर मुद्दा नहीं पाया गया।

अब सर्टिफिकेशन प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ेगी और फिल्म निर्धारित तारीख यानी 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकेगी। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।विवाद सुलझने के बाद अब फिल्म बेरोकटोक दर्शकों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है।

The post ‘धुरंधर’ को मिली क्लीन चिट, ये थी आपत्तियां first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *