देहरादून : एमडीडीए एचआईजी परिवार द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर एक भव्य, दिव्य और विशाल आयोजन का प्रबंध किया गया। इस मौके पर सामूहिक दुर्गा पूजन, नव दुर्गा यज्ञ और कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
एमडीडीए एचआईजी परिवार के सभी सदस्य यज्ञ में भाग शामिल हुए, जिसमें सभी परिवारों की ओर से एक मुट्ठी चावल, एक मुट्ठी हवन सामग्री, 100 ग्राम घी और श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए।
The post नवरात्रि का भव्य आयोजन: एमडीडीए एचआईजी परिवार की ओर से किया गया यज्ञ, दुर्गा और कन्या पूजन first appeared on headlinesstory.