देश के कई राज्यों में मंगलवार ( 7 जनवरी) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूपी, बिहार से लेकर दिल्ली तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इसका केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है जहां इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह (7 जनवरी) 6:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो करीब 15 सेकंड तक रहे. इसके अलावा जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे और उसके कुछ समय बाद कूच बिहार में भी झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना के अलावा कुछ और इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं, दिल्ली-NCR और UP में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
नेपाल सरकार ने की पुष्टि
नेपाल सरकार के मुताबिक इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि आज सुबह नेपाल में जो भूकंप महसूस किया गया उसका केंद्र नेपाल-चीन सीमा तिब्बत के डिंगे कांती में था. नेपाल सरकार के भूवैज्ञानिक विभाग के मुताबिक, उस इलाके में 7 तीव्रता का भूकंप आया. सुबह 6:35 बजे भूकंप से नेपाल के ज्यादातर हिस्से हिल गए. इससे तिब्बत क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल के पूर्व से मध्य क्षेत्र को भी बड़ा झटका लगा है.
भूकंप का झटका काठमांडू तक महसूस किया गया. ऐसा ही अन्य जिलों में भी महसूस किया गया है. सुबह-सुबह आए तेज भूकंप के बाद काठमांडू के लोग शोर मचाते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए. लंबे समय बाद काठमांडू में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया. भूकंप से कहां और कितना नुकसान हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
The post नेपाल में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में डर का माहौल first appeared on headlinesstory.