पंचायत चुनाव ड्यूटी पर गए कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, एक अन्य पीठासीन अधिकारी का पैर टूटा

मुनस्यारी (पिथौरागढ़) : उत्तराखंड पंचायत चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सीमांत क्षेत्रों की कठिन परिस्थितियों का भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मुनस्यारी विकासखंड के एक दुर्गम पोलिंग बूथ पर ड्यूटी के लिए जा रहे वरिष्ठ सहायक की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि एक अन्य पीठासीन अधिकारी पहाड़ी रास्ते पर फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सीएमओ कार्यालय में तैनात 44 वर्षीय वरिष्ठ सहायक मनीष पंत मंगलवार सुबह अपनी टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय गोल्फा में बने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए थे। सड़क मार्ग से चार किलोमीटर दूर बूथ तक पहुंचने के लिए टीम को खड़ी चढ़ाई पार करनी थी। इसी दौरान मनीष पंत को सीने में तेज दर्द उठा और वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। साथी कर्मियों ने तत्काल मदद की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई और शव को निकाला गया। उनकी जगह अन्य कर्मचारी को बूथ पर भेजा गया।

इसी तरह, चामी भैंसकोट पोलिंग बूथ की ओर बढ़ रहे पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार दुर्गम और फिसलनभरे रास्ते पर गिर पड़े, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नाचनी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्हें रेस्क्यू टीम के जरिए मुख्यालय भेजा गया और उनकी जगह एक अन्य अधिकारी को बूथ पर तैनात किया गया।

आरओ दिगंबर आर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हार्ट अटैक से एक कर्मचारी की मौत हुई है, जबकि दूसरे पीठासीन अधिकारी को चोट आई है। सीमांत क्षेत्रों में बारिश और खराब रास्तों के चलते पोलिंग पार्टियों को भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है।

प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो चुकी हैं और रास्ते बेहद खतरनाक हो गए हैं। ऐसे हालात में पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचने में भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को मुनस्यारी विकासखंड से 60 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थीं, जिनमें से कई को जोखिम भरे रास्तों से गुजरना पड़ा।

The post पंचायत चुनाव ड्यूटी पर गए कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, एक अन्य पीठासीन अधिकारी का पैर टूटा first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *