January 24, 2026

पुणे में टेंपो ट्रैवलर में लगी आग, चार कर्मचारियों की मौत

0
tampo-trvlar-fire-pune.jpg

पुणे : पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक टैंपो ट्रैवलर में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह हिंजेवाड़ी इलाके में हुआ, जब एक निजी कंपनी के कर्मचारी दफ्तर जा रहे थे।

अचानक लगी आग, बचने का मौका नहीं मिला
जानकारी के मुताबिक, डसॉल्ट सिस्टम्स के पास पहुंचते ही टैंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। इस दौरान कुछ कर्मचारी गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन चार लोग अंदर फंस गए और जिंदा जल गए। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन चार लोगों को नहीं बचाया जा सका।

पुलिस कर रही जांच
हिंजेवाड़ी पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed