प्रो. किरण डंगवाल को सामाजिक कार्य और शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए नेपाल में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

✍🏻डॉ. विक्रम सिंह बर्त्वाल

श्रीनगर (गढ़वाल) : समाजशास्त्र और समाज कार्य के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष किरण डंगवाल को नेपाल में ‘द पब्लिक’ राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू के कोटेश्वर में आयोजित पत्रिका के 15वें वार्षिक समारोह में यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया। प्रो. डंगवाल को यह सम्मान नेपाल की प्रतिनिधि सभा की उपसभामुख एवं पत्रिका की प्रकाशक वीणा सिन्हा के करकमलों से प्राप्त हुआ। ‘द पब्लिक’ पत्रिका नेपाल की एकमात्र क वर्ग में सूचीकृत हिंदी मासिक पत्रिका है, जो हिंदी भाषा, साहित्य और बौद्धिक चेतना के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है।

सम्मान समारोह के साथ ही, प्रोफेसर डंगवाल ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के पुस्तकालय में आयोजित “नेपाल-भारत साहित्य संगोष्ठी” में भी सक्रिय सहभागिता की। इस संगोष्ठी में उन्होंने ‘साहित्य और समाज’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।

प्रोफेसर डंगवाल के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए इस सम्मान से गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके प्रशंसकों में गौरव और खुशी की लहर है। विश्वविद्यालय के शैक्षिक और बौद्धिक स्तर को पहचान दिलाने वाली इस उपलब्धि को एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रो. किरण डंगवाल को इससे पहले नवंबर 2024 में ‘उद्भव सांस्कृतिक सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया था, जो उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विषयों पर उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए नई दिल्ली में प्रदान किया गया था।

The post प्रो. किरण डंगवाल को सामाजिक कार्य और शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए नेपाल में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *