बड़ा हादसा: निर्माणाधीन इमारत के सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। वीआईपी रोड स्थित एक कॉप्लेक्स के सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए हैं।

इनमें इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा दो मजूदर मलबे में दबे हुए हैं। कलेक्टर गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।

इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स की सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए। इनमें से 9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है। कई मजदूरों के अभी भी सेंट्रिंग के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद हैं। सभी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिरने से मजदूर नीचे गिर गये। मलबे में दबे 11 मजूदरों में से

नौ मजजूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम रहमत खान है। वहीं दो लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

 

पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद हैं। सभी बचाव कार्य में लगे है। हादसे वाली जगह पर तीन मंजिला रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स बनाने का काम चल रहा था, जहां छत ढलाई के दौरान ये घटना घटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *