बड़ी खबर : बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, कई वाहन बहे, ये NH बंद

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले मेंजारी मूसलधार बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। जेल रोड क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद शहर के कई हिस्सों में भारी तबाही हुई। अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक महिला लापता बताई जा रही है। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात का जायज़ा ले रही हैं।

पानी के बहाव में बहे लोग

जेल रोड में आई बाढ़ के चलते एक महिला का शव मलबे में दबी गाड़ियों के बीच से बरामद किया गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दर्जनों छोटे-बड़े वाहन मलबे में दब गए हैं या तेज बहाव में बह गए हैं। नगर निगम आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि शहर में आई तबाही बादल फटने का परिणाम हो सकती है। भारी बारिश से ऊपरी क्षेत्रों का मलबा नीचे की ओर बह आया, जिससे कई घर और वाहन चपेट में आ गए।

हाईवे ठप, यातायात बंद

राष्ट्रीय राजमार्ग-21 (मंडी-कुल्लू मार्ग) पर 4 मील, 9 मील (पंडोह के पास) और डवाड़ा (औट के समीप) के पास भारी भूस्खलन के कारण सड़कें पूरी तरह बंद हैं। इसके अलावा चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर झलोगी, दवाड़ा, और अन्य क्षेत्रों में भी भारी भूस्खलन हुआ है। वहीं पठानकोट-मंडी मार्ग पर भी कई स्थानों पर मलबा गिरने से यातायात प्रभावित है। NHAI अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से मार्ग बहाली में कठिनाई आ रही है और मार्ग तब तक नहीं खोले जा सकते जब तक वर्षा थम नहीं जाती।

शहर में दहशत का माहौल

पैलेस कॉलोनी, जोनल अस्पताल क्षेत्र, धर्मपुर लोनिवि मंडल कार्यालय और विक्टोरिया पुल के पास भारी नुकसान की सूचना है। धर्मपुर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के ऊपर भी भारी भूस्खलन हुआ है। ब्यास, सुकेती और सकोड़ी खड्ड के उफान पर होने से किनारे बसे घरों के लोग भी रातभर जागते रहे और भय के साये में पूरी रात बिताई। नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट, आयुक्त रोहित राठौर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। राहत कार्य जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश से बचाव कार्यों में बाधा आ रही है।

The post बड़ी खबर : बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, कई वाहन बहे, ये NH बंद first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *