बड़ी खबर : मासूम शुभांशु की मौत पर सीएम धामी सख़्त, कुमाऊं आयुक्त को जांच के आदेश

  • कुमाऊं आयुक्त करेंगे उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई।

देहरादून: जनपद बागेश्वर में मासूम शुभांशु की संदिग्ध चिकित्सकीय लापरवाही के चलते हुई दुखद मृत्यु ने प्रदेशभर को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक प्रकरण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लेते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि,

“बागेश्वर में एक मासूम बच्चे की चिकित्सा में लापरवाही से मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। जैसा कि अभी तक सूचना प्राप्त हुई है, उससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कतिपय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है।”

सीएम धामी ने आगे स्पष्ट किया कि इस अत्यंत संवेदनशील प्रकरण को देखते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता पाई जाती है, तो संबंधितों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने यह भी दोहराया कि “जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी।”

यह मामला लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। कई समाचार माध्यमों ने इसे प्रमुखता से उठाया है। ‘पहाड़ समाचार’ ने इस मुद्दे को ज़मीनी स्तर पर उठाते हुए परिजनों की पीड़ा को सामने लाने का प्रयास किया था।

जवाबदेही तय करने की मांग

इस घटना से पूरे जिले में गहरा आक्रोश व्याप्त है। शुभ्रांशु के परिजन और स्थानीय नागरिक संबंधित चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन भी मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है और जांच प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग कर रहा है।

अब देखना होगा कि जांच रिपोर्ट कब तक आती है और किन स्तरों पर जिम्मेदारियां तय होती हैं। फिलहाल राज्य सरकार की सख्ती और संवेदनशीलता से यह संकेत जरूर मिला है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर सख्त अंकुश लगाया जाएगा।

The post बड़ी खबर : मासूम शुभांशु की मौत पर सीएम धामी सख़्त, कुमाऊं आयुक्त को जांच के आदेश first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *