बड़े पर्दे पर ‘वनवास’ की दस्तक, जानें कैसा है बॉक्स ऑफिस का हाल

पुष्पा 2 द रूल दिसंबर ने महीने के शुरू से ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दूसरी ओर सिनेमाघरों में एक और फिल्म की एंट्री हो गई है। यह फिल्म है वनवास। गदर और गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापने वाले अनिल शर्मा बड़े पर्दे पर वनवास लेकर आए हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

इस फिल्म में लीड रोल में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर नजर आ रहे हैं। फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू मिला है। अब जानते हैं कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है।

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी वनवास को लेकर उम्मीद थी कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल दिखा सकती है। पुष्पा 2 को भले ही टक्कर न दे पाए, लेकिन इसके करोड़ों में कमाई की उम्मीद थी। मगर आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, वनवास ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 73 लाख रुपये कलेक्शन किया है। पहले दिन के मुकाबले कमाई कम है। अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म का कारोबार बढ़ता है या फिर घटता है, जबकि पुष्पा 2 ने 16वें दिन 11 करोड़ रुपये हिंदी में कमाया है।

वनवास एक ऐसे बुजुर्ग पिता (नाना पाटेकर) की कहानी है, जिसके बेटे और बहू ने उसे वाराणसी की गलियों में अकेला छोड़ दिया। इस राह में उसका साथी बनता है एक मस्तमौला लड़का (उत्कर्ष शर्मा) जो उन्हें परिवार के पास वापस भेजने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा देता है। यही नहीं, रिपोर्टर (निमरत) भी उनका साथ देती है। यह फिल्म दर्शकों को भावुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर और स्नेहिल दीक्षित मेहरा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। वनवास से पहले उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने गदर 2 में साथ काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *