बस ने बुजुर्ग को कुचला, मौत, छात्रा को रौंदने वाली कार का सुराग
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के आईएसबीटी चौक के पास बुधवार सुबह चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने 67 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस जब्त कर ली है। वहीं, दूसरे मामले में 23 अक्टूबर को सरोवर होटल के पास छात्रा को रौंदने वाली कार का सुराग लग गया है।
बस हादसे में बुजुर्ग की मौत
मृतक की पहचान स्वराज सिंह चौहान (67 वर्ष, निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी) के रूप में हुई है। वे सुबह आईएसबीटी पर सड़क पार कर रहे थे, तभी आईएसबीटी से निकल रही चंडीगढ़ रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बुजुर्ग बस के अगले टायर के नीचे आ गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ थी।
आईएसबीटी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों को सूचना दे दी गई है। सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि अभी तक परिजनों की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
छात्रा हादसे में कार का पता चला
दूसरे मामले में, आईएसबीटी चौकी क्षेत्र के सरोवर होटल के पास 23 अक्टूबर को 19 वर्षीय छात्रा प्रज्ञा सिंह को रौंदकर भागने वाली कार का सुराग पुलिस ने लगा लिया। कार रुड़की की है और चालक बुजुर्ग बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।
प्रज्ञा (उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा) दिल्ली से लौट रही थीं, जब तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। होश न आने और अंदरूनी रक्तस्राव बढ़ने के कारण उनका ब्रेन ऑपरेशन किया गया। वे आईसीयू में हैं।
कोतवाली पटेलनगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय प्रज्ञा के साथ उनका 13 वर्षीय छोटा भाई था, जो सदमे में है। बच्चे ने बताया कि काले रंग की बड़ी कार ने टक्कर मारी। कारगी चौक के सीसीटीवी फुटेज से 7 काली गाड़ियां चिह्नित की गईं, जिनकी जांच से असल कार का पता चला। जांच जारी है।
The post बस ने बुजुर्ग को कुचला, मौत, छात्रा को रौंदने वाली कार का सुराग first appeared on headlinesstory.
