छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 पर ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उमरिया स्थित मयूर कॉलेज के पास हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार का टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
इस दर्दनाक दुर्घटना के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। रायपुर एएसपी (ग्रामीण) समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।