October 31, 2025

मल्क्षमणझूला पुलिस ने किया चेन लूट का पर्दाफाश, धरा गया अंतर्राज्यीय ‘मेवाती गैंग’, घटना को ऐसे देते थे अंजाम

0
IMG-20250618-WA0008.jpg

पौड़ी : राज्य के धार्मिक आयोजनों और मेलों में सक्रिय एक शातिर अंतर्राज्यीय चेन लुटेरा गैंग को पौड़ी पुलिस ने धर दबोचा है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने सत्संग के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ‘मेवाती गैंग’ के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनकी गिरफ्तारी के साथ छह सोने की चेन बरामद हुई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 7.5 लाख रुपये आंकी गई है।

ये हैं पूरा घटनाक्रम

दिनांक 5 जून को लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गीता भवन नंबर तीन, स्वर्गाश्रम में चल रहे सत्संग के दौरान कुछ महिला श्रद्धालुओं की सोने की चेन अज्ञात लुटेरों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर लूट ली गई थीं। इस घटना की शिकायत सत्संगी दिनेश डालमिया द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

खुलासा कैसे हुआ

पुलिस ने CO श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में कई डेडीकेटेड टीमें बनाई और तकनीकी विश्लेषण के जरिए उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और सर्विलांस के आधार पर बीती शाम गैंग के पांच सक्रिय सदस्य हरिद्वार के चीला क्षेत्र में चंडी देवी मंदिर मार्ग से गिरफ्तार कर लिए गए।

गिरफ्तार आरोपी

1. सुषमा सिंह पत्नी स्व. सचिन चौहान (गैंग लीडर), उम्र 41 वर्ष, फरीदाबाद, हरियाणा।

2. प्रीति, उम्र 22 वर्ष।

3. रीना, उम्र 27 वर्ष।

4. रश्मि, उम्र 20 वर्ष।

5. वकीला, पुत्र लाल सिंह, उम्र 28 वर्ष, मुरैना, मध्यप्रदेश।

गैंग का ‘शुभ कपड़ा’ राज

पूछताछ में सामने आया कि ये लुटेरे धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालु बनकर रेकी करते हैं। खास बात यह है कि जब भी ये कोई लूट को अंजाम देते हैं और सफल होते हैं, तो उसी दिन पहने गए कपड़ों को शुभ मानते हुए अगली वारदात में भी वही पहनते हैं।

कई राज्यों में वारदातें

गैंग ने पहले खाटू श्याम मंदिर (राजस्थान), वृंदावन, बनारस और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर भी चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस अब नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो से इनके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

जांच टीम में शामिल अधिकारी

CO श्रीनगर अनुज कुमार, थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, चौकी प्रभारी रामझूला उत्तम रमोला, साइबर सेल कोटद्वार के दीपक अरोड़ा, अमरजीत सिंह और CIU से मनोज बामसुवाल, मुकेश आर्य, हरीश सहित पूरी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

10 हजार इनाम की घोषणा

थाना लक्ष्मणझूला की इस सफलता पर पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने टीम को ₹10,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि क्षेत्र में ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और अपराधियों का डिजिटल डोजियर तैयार किया जाएगा।

The post मल्क्षमणझूला पुलिस ने किया चेन लूट का पर्दाफाश, धरा गया अंतर्राज्यीय ‘मेवाती गैंग’, घटना को ऐसे देते थे अंजाम first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *