मुंबई :महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनके सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपियों में शामिल होने के कारण मुंडे से इस्तीफा मांगा था।
मुंडे ने इस्तीफा सौंपते हुए कहा, “बीड जिले के मासाजोग में सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या से मैं व्यथित हूं। मेरी हमेशा से मांग रही है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। साथ ही, मेरी तबीयत भी ठीक नहीं थी, इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।”
क्या है मामला?
बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या 9 दिसंबर 2024 को हुई थी। आरोप है कि वह एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली को रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें अगवा कर प्रताड़ित किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई।
CID ने 27 फरवरी को 1,200 पन्नों का आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया, जिसमें वाल्मिक कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है। इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
अजित पवार और फडणवीस की बैठक
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इसमें CID की जांच रिपोर्ट और आरोपपत्र पर चर्चा हुई। इस दौरान पवार ने मुंडे के इस्तीफे की संभावना जताई थी।
धनंजय मुंडे पर पत्नी का आरोप
मुंडे की अलग हुई पहली पत्नी करुणा शर्मा-मुंडे ने पहले ही दावा किया था कि बजट सत्र से पहले उनसे इस्तीफा लिया जाएगा। हालांकि, यह इस्तीफा सत्र के दौरान दिया गया।
फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। अब महाराष्ट्र कैबिनेट में नया मंत्री नियुक्त किया जाएगा।