मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगरीय इलाके वसई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा कल देर रात ढह गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित इमारत के पिछले हिस्से में हुआ। यह इलाका मुंबई सबअर्बन का हिस्सा है, लेकिन प्रशासनिक रूप से पालघर जिले में आता है।
हादसे की सूचना मिलते ही पालघर पुलिस और वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही, बचाव कार्यों में सहायता के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की दो टीमों को भी बुलाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, बचाव दल ने अब तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इन सभी घायलों को इलाज के लिए विरार और नाला सोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, बचाव और राहत कार्य जारी है और मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
The post मुंबई के वसई में इमारत ढही, दो लोगों की मौत first appeared on headlinesstory.