मुंबई में दिल्ली जैसा संकट: GRAP-4 लागू, निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक
मुंबई: दिल्ली-एनसीआर के बाद अब मुंबई की हवा भी लोगों का दम घुटने लगी है। सोमवार सुबह से शहर के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में पहुंच गया है। इसे देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-4 लागू कर दिया है।
प्रमुख कदम
सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर तुरंत रोक
50 से अधिक बड़ी निर्माण स्थलों को बंद करने के नोटिस जारी
मार्बल कटिंग, बेकरी और धूल पैदा करने वाले छोटे उद्योगों को जगह बदलने के निर्देश
कई वार्डों में फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात – इंजीनियर, पुलिस और GPS युक्त वाहनों वाली टीमें 24×7 निगरानी करेंगी
नियम तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
लोगों को हो रही तकलीफ
पिछले कुछ दिनों से मुंबईवासियों को आंखों में जलन, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द जैसी शिकायतें बढ़ गई हैं। सुबह-शाम धुंध की मोटी चादर और हवा में कणों (PM2.5) का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
The post मुंबई में दिल्ली जैसा संकट: GRAP-4 लागू, निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक first appeared on headlinesstory.
