October 24, 2025

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

0
agniveer.jpg

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। विभाग जल्द ही भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली गई है।

मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले विभाग को निर्देश दिए थे कि राज्य के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेना में करियर बना सकें। इसी क्रम में अब 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किए जाएंगे।

SOP की मुख्य बातें:

  • प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले युवक-युवती उत्तराखंड राज्य के मूल/स्थायी निवासी हों या फिर राज्य के किसी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत अथवा सेवारत हों।

  • अभ्यर्थी ने हाईस्कूल परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त किए हों।

  • अभ्यर्थी की आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

  • प्रशिक्षण हेतु जिला खेल कार्यालय या जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

  • चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

  • प्रशिक्षण के दौरान छात्र/छात्रा को खेल किट (टी-शर्ट, नेकर, स्पोर्ट्स शूज़, मौजे) में उपस्थित होना आवश्यक है।

  • अभ्यर्थी के शरीर पर किसी प्रकार का टैटू या स्थायी अप्राकृतिक निशान नहीं होना चाहिए।

  • प्रशिक्षण केवल खेल स्टेडियम या मैदान में विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक से ही प्राप्त किया जा सकेगा।

यह पहल राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत वह युवाओं को आत्मनिर्भर और अनुशासित बनाकर राष्ट्रसेवा के लिए तैयार करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

The post मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *