मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुना ‘मन की बात’ का 121वां संस्करण, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर जोर
freelancerreporter April 27, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण को सामूहिक रूप से सुना। इस अवसर पर विधायक खजान दास, दायित्वधारी अनिल डब्बू, पुनीत मित्तल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस हमले को आतंक के समर्थकों की हताशा और कायरता का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में 140 करोड़ देशवासियों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
‘मन की बात’ को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के सकारात्मक कार्यों को उजागर कर उन लोगों को प्रोत्साहित करते हैं, जो देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनता के सुझावों और सफल प्रयासों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है, जिससे लाखों लोग प्रेरित होते हैं। ‘मन की बात’ आज देशवासियों से भावनात्मक और वैचारिक रूप से गहराई से जुड़ चुका है।
