नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका संबंधों पर दिए गए बयानों के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोदी ने ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हुए दोनों देशों के रिश्तों को ‘सकारात्मक’ और ‘दूरदर्शी’ बताया।
हाल ही में ट्रंप ने पहले यह कहकर सुर्खियां बटोरी थीं कि अमेरिका ने भारत को चीन के हाथों ‘खो दिया’ है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान को बदलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत के साथ अमेरिका का रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।
ट्रंप के इन बयानों के बाद पीएम मोदी ने एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।”
पीएम मोदी के इस पोस्ट से साफ है कि भारत और अमेरिका के बीच के रिश्ते मजबूत हैं और दोनों देश एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The post मोदी ने ट्रंप के बयानों पर किया पोस्ट, भारत-अमेरिका के रिश्ते को बताया ‘सकारात्मक’ first appeared on headlinesstory.